कैंसर के मामले भारत समेत दुनियाभर में तेज़ी से बढ़ रहे हैं. WHO के मुताबिक, साल 2022 में कैंसर के 2 करोड़ नए मामले सामने आए थे. 97 लाख मौतें भी हुई थीं.
इसके लिए ज़रूरी है कैंसर के लक्षणों को पहचानना और 40 साल की उम्र के बाद कुछ आम टेस्ट करवाना. इससे बड़ी आसानी से कैंसर को पकड़ा जा सकता है.
यह सर्विक्स से आगे अन्य टिशू या अंगों में फैल सकता है, यह फेफड़ों, हड्डियों, लिवर आदि को प्रभावित कर सकता है. जब कैंसर अन्य अंगों में फैल जाता है तो जीवित रहने की दर कम हो जाती है.