टिश्यू और रूमाल में कौन बेहतर? जानें किससे है इन्फेक्शन का खतरा

टिश्यू और रूमाल, दोनों ही हमारे लिए बेहद जरूरी हैं. ये दो छोटी सी चीजें होती हैं, लेकिन यह काम बहुत बड़ा काम करती हैं.

टिश्यू का इस्तेमाल अधिकतर अस्पतालों, रेस्टोरेंट, ऑफिसों में किया जाता है. आजकल घर में भी लोग टिश्यू का इस्तेमाल करने लगे हैं.

सबसे बड़ी बात क्या आप जानते है रुमाल या टिश्यू आपके लिए ज्यादा बेहतर कौन साबित हो सकता है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप सर्दी, खांसी और ज़ुखाम में एक ही रूमाल इस्तेमाल करते हैं तो कीटाणुओं के फैलने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं. 

आप एक ही रूमाल को बार-बार इस्तेमाल करेंगे और इस रूमाल को जहां भी रखेंगे वहां कीटाणु फैलेंगे जैसे आपकी पॉकेट, टेबल या फिर बैग.

इसलिए इन्फेक्शन से बचने में रूमाल से बेहतर विकल्प टिश्यू है बस टिश्यू को इस्तेमाल के बाद सीधा डस्टबिन में डालें और इधर उधर रखा न छोड़ें.

हवा के जरिए फैलने वाले बैक्टीरिया टिश्यू पर इतने लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाते हैं. बशर्ते आप टिश्यू का उपयोग करने के बाद उन्हें फेंक दें. 

रूमाल को धोने के बाद और अच्छे से धूप में सुखाने के बाद फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसकी सही से देखभाल की आवश्यकता होती है..

अमेरिकी कंपनी इकोसिस्टम एनालिटिक्स ने दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले सूती रूमालों की तुलना डिस्पोजेबल पेपर टिश्यू से की है. 

अगर आप सूती रूमाल का उपयोग करने के इच्छुक हैं, तो आप जैविक कपास का विकल्प चुन सकते हैं. 

यदि आप टिश्यू का उपयोग करके बेहतर महसूस करना चाहते हैं, तो रिसाइकिल चीजों का इस्तेमाल करके बनाए गएटिश्यू ही इस्तेमाल करें. टिश्यू डिस्पोजेबल होने के चलते वायरस को फैलने से रोकते हैं.