भारत में युवाओं की बड़ी संख्या आज नशे की गिरफ्त में है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है. 

कुछ राज्यों में यह समस्या गंभीर बन गई है. हालांकि, सरकारें नशे के कारोबार को खत्म करने की हरसंभव कोशिश कर रही हैं. 

वहीं कई लोग पैसे के अभाव में नशा करने के लिए दवाओं और सिरफ का इस्तेमाल करते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन दवाओं से सबसे ज्याद नशा होता है. अगर नही जानते हैं तो यहां जान लीजिए. 

भारत समेत कई देशों में एल्कोहल लाइसेंस के साथ बेचना लीगल है. लेकिन ये भी सच है कि शराब की बोतल काफी महंगी आती है.

शराब के महंगा होने की वजह से कई बार खासकर युवा दवाओं का इस्तेमाल करके नशा करना चाहते हैं. 

कई राज्यों में शराबबंदी के कारण भी नशे के लिए दवाओं का इस्तेमाल बढ़ा है. एलप्रेक्स ट्राइका, एटीवान, लोराजीपाम, रिवोट्रील क्लोनाजीपाम दवाओं का उपयोग नशे के लिए किया जा रहा है. 

इन दवाओं को ज्यादातर नींद न आने या दर्द या फिर तनाव दूर करने के लिए मरीज को दिया जाता है.