कौन हैं Zerodha के CEO नितिन कामत, जिन्हें आया स्ट्रोक
ट्रेडिंग कंपनी जेरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत हाल ही में माइल्ड स्ट्रोक से जूझना पड़ा था.
नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि छह हफ्ते पहले उनको माइल्ड स्ट्रोक आया था.
अपनी तबियत का अपडेट देते हुए नितिन ने ये भी बताया है कि उनको माइल्ड स्ट्रोक आने के पीछे क्या वजहें थी.
नितिन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस स्ट्रोक की वजह से उनके फेस की नसें सही से काम नहीं कर पा रही हैं.
वो इन दिनों लिख और पढ़ भी नहीं पा रहे हैं हालांकि तबियत में सुधार जारी है और अब वो फिर से पढ़ने लगे हैं.
नितिन ने लिखा है कि उनको अचंभा होता है कि उनके जैसी व्यक्ति जो अपने आपको काफी फिट रखता है, उसके साथ ऐसा कैसे हो सकता है.
उन्होंने लिखा कि डॉक्टरों ने कहा है कि ये इशारा है कि उनको अपनी रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगाना होगा.
आपको बता दें कि जेरोधा की स्थापना नितिन कामत ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर की थी.
नितिन कंपनी के सीईओ हैं जबकि निखिल सीएफओ के तौर पर अपनी सेवाएं कंपनी को देते हैं.