अंडरवियर खरीदना क्यों छोड़ रहे हैं लोग? जानिए क्या हैं इसके नुकसान

अंडरवियर को जरूरी कपड़ों में गिना जाता है. अंडरवियर को पहनना किसी डेली रुटीन या हैबिट को फॉलो करने जैसा है.

दूसरे कपड़ों की तरह अंडरवियर भी हमारी लाइफस्टाइल का जरूरी हिस्सा है. अंडरवियर पहनना हेल्थ के लिए लिहाज से फायदेमंद है.

अंडरवियर को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, लोग अंडरवियर नहीं खरीद रहे हैं.

रिपोर्ट में इस बात जिक्र भी किया गया है कि इससे अंडरवियर की सेल में गिरावट दर्ज की गई है.

देश में महंगाई बढ़ने के चलते लोगों नें अंडरवियर जैसी जरूरी चीज को अपने बजट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

आंकड़ों की मानें तो साल 2022 के दिसंबर की आखिरी तिमाही में अंडरवियर के इस्तेमाल में 55 फीसदी तक की कमी देखी गई थी.

लेकिन अंडरवियर नहीं खरीदने से लोग अपनी हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय है कि अंडरवियर तमाम तरीकों की समस्याओं से बचाता है. 

अंडरवियर नहीं पहनने से संक्रमण का खतरा भी हो सकता है. क्रॉच रोट एक तरह का त्वचा का संक्रमण होता है जो गीले कपड़े पहनने से होता है.

अंडरवियर पहनने से अन्वांडेट लीकेज से सुरक्षा मिलती है. वैसे जब हम बीमार वैगरह होते हैं तो अन्वांडेट लीकेज होना आम बात है.