आखिर क्यों एक्ट्रेसेस पहनती हैं सांप-बिच्छू वाले नेकलेस, जानें टोटका या फैशन? 

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सितारे कान्स में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. हर एक्ट्रेस अलग-अलग आउटफिट में दिखाई दे रही है.

वहीं अगर आपने अभिनेत्रियों को ध्यान से देखा होगा तो इस वक्त एक नेकलेस है जिसका काफी क्रेज चल रहा है.

जी हां, कोई भी एक्ट्रेस हो बिच्छू वाले नेकलेस या फिर सांप वाले नेकलेस कैरी करती है. इसके पीछे क्या कारण है.

आपको बता दें ऐसे नेकलेस काफी यूनिक और हटके लगते हैं और अदाकाराओं के लुक में चार चांद लगा देते हैं.

ऐसे नेकलेस ट्रेंड में है और आप इनको किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं, ये काफी अच्छा लुक देते हैं.

इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा से लेकर उर्वशी रौतेला, कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है.

दीपिका पादुकोण साल 2016 में एक अवॉर्ड फंक्शन में दिखाई दी थी. इस दौरान दीपिका ने ब्लैक आउटफिट के साथ स्नैक डिजाइन का नेकपीस ट्राई किया था.

करीना कपूर भी इस फैशन सेंस में पीछे नहीं रही हैं. एक्ट्रेस ने पर्पल शेड के ऑफ शोल्डर गाउन के साथ सिल्वर टोन सर्पेट स्टाइल नेकपीस पहना था, जो काफी जच रहा था.

अनुष्का शर्मा ने भी इस स्टाइल को अपनाया था. उन्होंने भी ब्लैक आउटफिट के साथ सिल्वर कलर का स्नैक डिजाइन नेकपीस पहना था.

कृति सेनन ने भी ब्लैक डीपनेक के साथ सिल्वर कलर का सिल्वर टोन सर्पेट स्टाइल नेकपीस पहना था, जो उन पर काफी अच्छा लग रहा था.

उर्वशी रौतेला ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में पिंक कलर के गाउन के साथ-साथ बिच्छू वाला नेकपीस कैरी किया, जो कि काफी अलग डिजाइन का है.`

फैशन की बात तो अलग है अगर आप ऐसे देखें तो सांप को काफी शुभ माना जाता है और लोग हाथों में कच्छुए की डिजाइन की अंगूठी पहनते हैं

कई गले में सांप की डिजाइन का नेकपीस पहनती हैं. हालांकि, इन बातों की हम पुष्टि नहीं करते हैं. ये महज एक फैशन है.