सर्दियों में आपकी भी सूज जाती हैं हाथ-पैर की उंगलियां? तो करें ये उपाय

इस समय हर तरफ ठंड का प्रकोप है. वहीं कड़कड़ाती ठंड में कई लोगों के हाथ, पैरों की अंगुलियों में सूजन आ जाती है

ऐसे में जब अंगुलियों में सूजन आती है, तो उनमें काफी खुजली होती है और उंगलियां लाल, नीली भी पड़ जाती हैं

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब ठंडी हवाएं छाती हैं और शरीर की नसे सिकुड़ने लगती है तो इसका असर हमारे ब्लड सर्कलेशन पर पड़ता है

ऐसे में हमरे हाथ और पैरों में ब्लड क्लॉट बनने लगता है और उंगलियां लाल होने लगती हैं. साथ ही उनमें सूजन भी आ जाती है

सर्दियों में कई तरह की आम परेशानियां होती हैं, उनमें से एक उंगलियों में सूजन भी है

ऐसे में आपको परेशान होने और लापरवाही बरतने की जगह तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए और अपनी परेशानी उन्हें बतानी चाहिए  

डॉक्टर के मुताबिक, अगर सर्दियों के मौसम में हाथ और पैर की उंगलियों में सूजन या खुजली हो रही है तो आप अपने हाथ-पैर को कंबल में रखें

उसके बाद जब धीरे-धीरे टेम्प्रेचर नार्मल होगा तो बॉडी में होने वाली ये प्रॉब्लम भी ठीक हो जाएगी  

इस बात का ध्यान रखें कि किसी गर्म चीज से संपर्क में सीधे ही उंगलियां न ले जाएं, क्योंकि इससे समस्या हम होने कि जगह बढ़ सकती है