शराब पीने के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ रही महिलाएं, रिसर्च में हुआ ये खुलासा
शराब पीना किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं हो सकता है चाहे वह आदमी हो या औरत.
लेकिन हालिया रिसर्च में औरतों के शराब पीने को लेकर अजीबोगरीब खुलासा हुआ है.
इस रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि लिंग के आधार पर भी शराब का असर पड़ता है. शराब पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होती है.
शराब का खतरनाक असर महिलाओं पर ज्यादा पड़ता है. इसके पीछे का कारण यह है कि महिलाओं में आमतौर पर पुरुषों की तुलना में शरीर में फैट काफी ज्यादा होता है.
पुरुषों के मुकाबले शरीर का वजन जल्दी बढ़ जाता है. ब्लड में अल्कोहल की मात्रा अधिक बढ़ जाती है. इसलिए औरतों को ज्यादा अल्कोहल नहीं पीना चाहिए.
महिलाओं को अल्कोहल पचाने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है. महिलाओं में शराब धीरे-धीरे पचती है.
लगातार शराब पीने से लीवर खराब हो सकता है और पुरुषों की तुलना में महिला का लिवर ज्यादा सेंसिटिव होता है.
शराब के सेवन और स्तन कैंसर के बढ़ते खतरे के बीच संबंध का सुझाव देता है. जो महिलाएं कम मात्रा में शराब का सेवन करती हैं .उनमें स्तन कैंसर होने की संभावना अधिक हो सकती है.
महिलाएं शराब के सेवन से जुड़ी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जुझती है, जिनमें अवसाद और चिंता भी शामिल हैं.