महिलाओं को साड़ी पहनने से हो सकता है कैंसर, जानें क्या कहती है रिसर्च

मौका आम हो या खास, साड़ी आज भी देसी महिलाओं की पहली पसंद है.

साड़ी जैसे जैसे डिजाइनर हो रही है, इसका क्रेज भी बढ़ता जा रहा है.

तो वहीं मौजूदा समय में साड़ी बांधने को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है.

माना जा रहा है कि अगर साड़ी को टाइट बांधते हैं तो इससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

हालांकि विशेषज्ञ जींस भी टाइट पहनने से मना करते हैं. ऐसे में जिनके लिए साड़ी पसंदीदा पहनावा है, उन लोगों में दहशत फैल गई है.

हालांकि सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि हर वो पहनावा जो गलत तरीके से पहना जाए या फिर टाइट बांधा जाए, उससे क्रॉनिक स्किन सेल कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है.

इसको लेकर एक्सपर्ट की राय है कि अगर हम अधिक समय तक एक ही जगह के आस-पास टाइट कपड़ा लगातार पहनते हैं तो इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

यदि त्वचा पर निशान हैं, जकड़न के कारण त्वचा लाल हो रही है. रगड़ी हुई त्वचा है और सांस लेने में परेशानी हो रही है तो तुरंत जांच कराएं.

एक्सपर्ट कहते हैं कि सफाई का ख्याल न रखने से त्वचा कोशिकाओं का कार्सिनोमा हो जाता है. महिलाओं में ऐसा महज एक प्रतिशत ही कैंसर होता है, जो कमर की त्चचा से फैल जाता है.