Banana : आपने कभी नहीं खाई होगी इतनी लंबी केला, कहां उगाई जाती है? जानिए
केला...ये फल आप भी खूब खाते होंगे! भारत बांग्लादेश जैसे देशों में ये सर्वाधिक बिकने वाला फल है
केले की दुनियाभर में बहुत-सी किस्में उगाई जाती हैं..अपने भारत में भी यहां कई तरह के केला मिल जाएंगे
आप हम आपको ऐसे कुछ केले दिखाएंगे, जिनकी लंबाई सामान्य केलों से काफी ज्यादा होती है
कुछ केले तो इतने बड़े होते हैं कि एक किलो पर 2-3 ही चढ़ेंगे
वहीं, कुछ केलों की लंबाई 1 फीट से ज्यादा होती है
अब देखिए यह तस्वीर 14 इंच लंबे केले की है, जो इसे सबसे लंबा केला साबित करती है
1 फीट से ज्यादा लंबे केले की खेती मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में की जा रही है
यहां का 14 इंच तक की लंबाई वाला केला देश-विदेश में पहचान बना रहा है
बगूद के किसान अरविंद जाट ने सवा 6 एकड़ में केले की G-9 प्रजाति की फसल लगाई है
1 फीट लंबा केला देखिए