World Vegan Day 2023: विश्व शाकाहारी दिवस क्यों मनाया जाता है?
आज यानि 1 नवंबर को World Vegan Day यानि विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है.
इस दिन को मनाने का खास मकसद लोगों को पशु उत्पादों को छोड़ने के लिए प्रेरित करना है.
विश्व शाकाहारी दिवस लोगों को मैसेज देता है कि मांसाहारी फूड्स की तुलना में प्लांट बेस फूड्स का सेवन करें.
इस दिन को जानवरों के जीवन को बचाने और पृथ्वी को संरक्षित करने में मदद करने के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
विश्व शाकाहारी दिवस को मनाने की शुरुआत सबसे पहले नॉर्थ अमेरिकन वेजीटेरियन सोसाइटी द्वारा की गई थी. इस दिन को विश्व स्तर पर मनाने के लिए 1978 में जोर दिया गया.
आइए जानते हैं कि विश्व शाकाहारी दिवस का इतिहास और महत्व क्या है. क्या सच में शाकाहारी फूड्स हमारी सेहत को दुरुस्त रख सकते हैं.
विश्व शाकाहारी दिवस की शुरूआत 1977 में उत्तरी अमेरिका में शाकाहारी सोसायटी द्वारा की गई थी.
हर साल एक नवंबर को इस दिन को मनाने के लिए दुनियाभर के देश समर्थन करते हैं. इस दिन को 180 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है.
ये दिन लोगों को पर्यावरण का बचाव करने, पशुओं का कल्याण करने और हेल्थ से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.