New Year पर घर में आप कितनी शराब स्टोर कर सकते हैं? जानें नियम
2023 का आखिरी महिना लगभग आधा बीत चुका है. साल 2024 की शुरूआत के साथ- साथ कुछ नियम भी बदलने वाले है.
अगर आप अपने घर पर नए साल की पार्टी होस्ट करना चाह रहे हैं तो आपको पहले ही शराब रखने के नियम जान लेने चाहिए.
दिल्ली हाईकोर्ट के नियम के अनुसार उम्र 25 साल से ज्यादा है तो आप घर में नौ लीटर व्हिस्की, रम या वोडका स्टोर कर सकते हैं.
इसके अलावा दिल्ली वाले अपने घरों में 18 लीटर बीयर या वाइन भी स्टोर कर सकते हैं.
पंजाब में नए साल की पार्टी कर रहे हैं तो आप घर में देशी या विदेशी शराब की दो बोतल ही स्टोर कर सकते हैं.
अगर आप इससे ज्यादा शराब घर में स्टोर करते हैं तो आपको हर साल एक हजार रुपए की फीस देकर लाइसेंस लेना होगा.
हरियाणा में देशी शराब की छह बोतल और विदेशी शराब की 18 बोतल घर में स्टोर की जा सकती हैं.
अगर आपको इससे ज्यादा की शराब स्टोर करनी है तो आपको 200 रुपए महीने का चार्ज देकर लाइसेंस लेना होगा.
गोवा में जहां जमकर पार्टियां होती हैं, वहां आप घर में बीयर की 18 बोतल स्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा देशी शराब की 24 बोतल रखी जा सकती हैं.
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां घर में शराब की 6 बोतल स्टोर की जा सकती है. वहीं राजस्थान जैसे राज्य में IMFL की 18 बोतलें घर में रखी जा सकती हैं.