15 दिनों में हटवा लो अपने शरीर पर बने टैटू— जानें जवानों को अब किसने दिया यह आदेश
अपने शरीर पर टैटू गुदवाने का शौक आपको भी है क्या? टैटू से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है
ओडिशा राज्य में सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (SSB) के जवानों को शरीर पर बने टैटू हटवा
ने को कहा है
ओडिशा पुलिस ने निर्देश देते हुए कहा— सीमा सुरक्षा बल (SSB) के जवान अपने शरीर पर बने टैटू हटवाएं
ओडिशा पुलिस डिपार्टमेंट का कहना है कि टैटू से बटालियन की छवि खराब होती है, तो ये न दिखें
बता दें कि कुछ नौकरियों में, यदि उम्मीदवार आदिवासी समुदाय से हो तो उसे टैटू गुदवाने की अनुमति है
हालांकि, सैन्य नौकरियों में फैशनेबल टैटू या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला टैटू बनवाने की अनुमति नहीं है
अधिकांश राज्य बिना लाइसेंस के टैटू बनवाना अपराध मानते हैं, राज्य के कानून अक्सर 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों को टैटू नहीं बनवाने देते