फेस्टिव सीजन में थोड़ा भी नहीं बढ़ेगा वजन, बस इन टिप्स को करें फॉलो
नवंबर का पूरा महीना त्योहारों से भरा हुआ है. धनतेरस, दिवाली, भाई-दूज और छठ में खाने का मजा ही दोगुना हो जाता है.
दिनभर पकवान और मिठाईयों में बीत जाता है. जो वजन को बढ़ा सकता है. वजन बढ़ने से कई तरह की समस्याएं शरीर को घेर सकती हैं.
इसलिए जरूरी है कि त्योहारों में खानपान को लेकर सावधान रहें. संतुलित और पौष्टिक आहार और दिनचर्या को बेहतर बनाकर वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं दिवाली के मौके पर वजन कंट्रोल करने का सबसे सही तरीका क्या है.
त्योहारों में सोने और जागने का समय बदल जाता है. इस दौरान लोग देर से सोते हैं और बिना नींद पूरी किए सुबह जल्दी उठ जाते हैं. ऐसे में वजन तेजी से बढ़ सकता है.
दिवाली के दौरान फिटनेस रुटीन में बाधा आ सकती है. छुट्टी के दिन होते हैं तो ज्यादातर समय बैठे-बैठे ही निकल जाता है.
इसकी वजह से शरीर में निष्क्रियता बढ़ जाती है. इस वजह से वजन तेजी से बढ़ सकता है. इसलिए वर्कआउट का ध्यान रखना चाहिए ताकि शरीर एक्टिव बना रहे.
त्योहारी सीजन में खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए. खाने में सब्जियां, फल, प्रोटीन, साबुत अनाज को शामिल करें.
बेहतर हाइड्रेशन का ध्यान रखकर शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है. इससे वजन भी कंट्रोल होता है. त्योहारों में पानी पीने में कोताही नहीं बरतनी चाहिए.