मंदिरों का नया शहर बना 'महाकुंभनगर', रोजाना लाखों श्रद्धालु कर रहे दर्शन

महाकुंभनगर में हर दिन लाखों श्रद्धालु जुट रहे हैं और भक्ति के साथ-साथ स्वादिष्ट प्रसाद और व्यंजनों का आनंद भी ले रहे हैं.

क्या आपको पता है महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं को पहली बार दिखेगा मां कामाख्या का थ्रीडी प्रतिरूप.

महाकुम्भ में श्रद्धालु को रबड़ी से लेकर चाय, हलवा, पूड़ी, सब्जी समेत सभी प्रमुख व्यंजन भी उपलब्ध कराये जा रहें है.

श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी केशवदास महाराज ने गुवाहाटी से महाकुंभ नगर में आकर श्रद्धालुओं के दर्शन को सुलभ करने का प्रयास किया है.

श्री गुरदास जी महाराज भक्ति योग संस्था की ओर से इसके लिए विशेष आयोजन किया गया है.

महाकुंभ नगर अब केवल एक शहर नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र भी बन चुका है.

महाकुंभ में धर्म, भक्ति और सेवा का अनोखा संगम हर भक्त को देवलोक का अनुभव प्रदान कर रहा है.

सेक्टर 7, 8 और 9 इसके प्रमुख केंद्र बन गए हैं, जहां पूरे देश के बड़े मंदिरों की प्रतिकृति को स्थापित किया गया है.

उत्तराखंड के पवेलियन में चारों धाम भी स्थापित किए गए हैं. और यहीं पास में अक्षरधाम मंदिर की भी प्रतिकृति स्थापित की गई है.