महाकुंभ के मौके पर यहां बनवाई जा रही दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली, जानें खासियत
यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर जोरो शोरो से तैयारिया चल रही हैं. महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में दुनिया की सबसे बड़ा रंगोली तैयार की जा रही है.
यह रंगोली 55,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैली रहेगी जिसे बनाने में 11 टन रंग का इस्तेमाल किया जाएगा.
इस रंगोली को कुशल कलाकारों और स्वयंसेवकों की एक टीम ने तैयार किया है जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसकी कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करती है.
आयोजकों ने इस रंगोली में पर्यावरण के प्रति जागरूक दृष्टिकोण पर जोर दिया है और यह भी दिखाया है कि ये रंग गंगा नदी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.
आपको जानकर हैरानी होगी की इस रंगोली को बनाने में बायोडिग्रेडेबल पाउडर, फूलों की पंखुड़ियां और नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसे 72 घंटे तक बिना रूके बनाया गया है.
प्रयागराज में दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाने में 50 से अधिक महिलाएं, बच्चे और अन्य कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं.
नगर निगम इस रंगोली के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश देगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी हो रहा है.
बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है. प्रयागराज में 12 साल के बाद महाकुभ का आयोजन होता है. जिसमें देश-विदेश श्रद्धालु शामिल होते हैं.