महाकुंभ में स्नान के लिए PM Modi ने 5 फरवरी का दिन ही क्यों चुना? जानें इसकी वजह

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जो वैश्विक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पूरे दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है. 

इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी 2025 यानी आज के दिन प्रयागराज में हो रहे पवित्र महाकुंभ में पूजा और संगम स्नान किया. 

इस बार का महाकुंभ कई मायनों बहुत खास है. पंचांग के अनुसार, 144 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है, जो कुंभ स्नान के महत्व को कई गुना बढ़ा देता है.

ऐसे में आइए बताते हैं आखिर क्यों पीएम मोदी ने स्नान के लिए आज का दिन ही चुना? आपको बता दें आज का दिन 5 फरवरी 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से काफी खास है

दरअसल, आज बुधवार को भीष्ट अष्टमी (Bhishma Ashtami) का पर्व है, इस दिन व्रत भी रखा जाता है. इसे भीष्म तर्पण दिवस भी कहा जाता है. 

पंचांग के अनुसार 5 फरवरी 2025 को मकर राशि में मंगल का गोचर हो रहा है. विशेष बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है. जिसका स्वामी मंगल होता है. 

पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर का है. अंक ज्योतिष के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी का मूलांक 8 बनता है. इस अंक का स्वामी शनि है. 

ऐसे में 5 फरवरी का दिन धार्मिक व शुभ कार्यों को करने के लिए सर्वोत्तम फलदायी बनता है. इसी वजह से पीएम मोदी ने गंगा मैया क स्नान और पूजा के लिए आज का दिन चुना है.