ओलंपिक्स के इतिहास में पहली बार एक एथलीट ने पुरुष और महिला दोनों इवेंट में जीते पदक
ब्रिटिश रोइंग कॉक्सवेन हेनरी फील्डमैन ओलंपिक्स में पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं.
फील्डमैन ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ग्रेट ब्रिटेन की 8 खिलाडियों वाली महिला रोइंग टीम को कांस्य पदक दिलाकर यह उपलब्धि हासिल की.
यह फील्डमैन का दूसरा ओलंपिक पदक है, उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की 8 खिलाड़ियों वाले रोइंग इवेंट में भी कांस्य पदक जीता था.
हेनरी फील्डमैन रोइंग में कॉक्सवेन की भूमिका में खेलते हैं. बता दें कि रोइंग में जो एथलीट पूरी टीम को लीड करता है उसे कॉक्सवेन कहते हैं.
फील्डमैन की यह उपलब्धि रियो में 2016 ओलंपिक खेलों के बाद वर्ल्ड रोइंग द्वारा शुरू किए गए नियम परिवर्तन से संभव हुई.
नए नियमों के तहत, पुरुष और महिला दोनों ही इवेंट में 8 खिलाड़ियों वाले रोइंग क्रू में जो कॉक्सवेन होता है वो पुरुष या महिला हो सकता है.
यानी महिलाओं के टीम में पुरुष और पुरुषों की टीम में महिला कॉक्सवेन हो सकता है.
इस नियम के चलते ही हेनरी फील्डमैन पुरुष और महिला दोनों ही इवेंट में पदक जीतने का कारनामा कर पाए हैं.