Paris Olympic 2024: कौन हैं Luana Alonso, जिनकी बेपनाह खूबसूरती से ये अफवाह फैल गई
पैराग्वे (Paraguay) की 20 साल की खूबसूरत तैराक Luana Alonso का जन्म 19 सितंबर 2004 में हुआ था. वो Butterfly प्रतियोगिताओं में माहिर हैं.
Luana, 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में पैराग्वे की राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं. वर्तमान में वह अमेरिका की साउथ मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं.
17 साल की उम्र में पहली बार 2020 टोक्यो ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद वह सुर्खियों में आई थीं. तब वह 28वें स्थान पर रही थीं.
पेरिस ओलंपिक में वह उस समय विवादों में घिर गईं जब ऐसी खबरें आने लगीं कि उन्हें कथित तौर पर ‘अनुचित माहौल’ (Inappropriate Environment) बनाने के लिए Olympic Village छोड़ने के लिए कहा गया है.
हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने पेरिस छोड़ने का फैसला स्वेच्छा से किया था.
सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल होने के बाद Luana Alonso ने कहा, ‘यह मेरी आखिरी प्रतियोगिता थी. मैं तैराकी से संन्यास ले रही हूं.’
इससे पहले डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वह ओलंपिक खेलों में अपने ‘छोटे कपड़ों और अन्य एथलीटों के साथ मेलजोल’ के कारण अन्य प्रतिभागियों के ध्यान भटकाने का कारण बन गई थीं.
इस घटना ने Luana Alonso के जाने की परिस्थितियों के बारे में व्यापक चर्चा और अटकलों को जन्म दिया है. जैसे-जैसे विवाद सामने आ रहा है, पैराग्वे ओलंपिक समिति को स्थिति से निपटने के अपने तरीके पर जांच का सामना करना पड़ रहा है.