हर चार साल में होने वाला ओलंपिक विश्व को एक साथ लाता है. एथलीट, गौरव के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं.
इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में, दिग्गज पैदा होते हैं. लेकिन, कुछ लोग अमिट छाप छोड़ते हैं, उनके नाम ओलंपिक इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाते हैं.
आइए जानते हैं कुछ ऐसे चुनिंदा ओलंपियनों के बारे में, जिन्होंने लगातार चार या उससे ज्यादा बार एक ही व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.
Paul Elvstrom (Denmark)- एल्वस्ट्रॉम ने (1948-1960) में लगातार चार बार फायरफ्लाई सेलिंग/फिन मोनोटाइप क्लास में स्वर्ण पदक जीता है.
Al Oerter (USA)- अमेरिका का यह डिस्कस थ्रो एथलीट, ट्रैक एंड फील्ड इवेंट के इतिहास में लगातार 4 ओलंपिक स्वर्ण (1956-1968) जीतने वाला पहला खिलाडी था.
Carl Lewis (USA)- 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में, कार्ल लुईस ने 100m, 200m, 4x100m रिले और लंबी कूद में स्वर्ण जीतकर जेसी ओवेन्स की बराबरी की. उन्होंने 1984-1996 तक लंबी कूद में लगातार 4 स्वर्ण पदक जीते.
Kaori Icho (Japan)- जापान की इस फ्रीस्टाइल रेसलर ने ओलिंपिक खेलों में एक भी मैच नहीं हारा. उन्होंने एथेंस 2004 से रिओ 2016 ओलंपिक्स तक 4 स्वर्ण पदक जीते.
Michael Phelps (USA)- विश्व के सबसे महान ओलंपियन Michael Phelps ने कुल 28 ओलंपिक मेडल जीते हैं जिनमे से 23 स्वर्ण हैं. उन्होंने 2004 से 2016 के बीच स्विमिंग में लगातार कई पदक जीते.
Katie Ledecky (USA)- स्विमिंग में 7 ओलंपिक स्वर्ण पदकों के साथ Katie विश्व की सबसे महान तैराकों में से एक हैं. उन्होंने 2012 से 2024 के बीच लगातार कई पदक जीते.
Mijain Lopez (Cuba)-क्यूबा के ग्रीको-रोमन पहलवान Mijain Lopez बीजिंग 2008 के बाद से ओलंपिक में अपराजित हैं, उन्होंने लगातार पांच स्वर्ण पदक जीते हैं.