पाकिस्तान ने 32 साल बाद जीता ओलंपिक पदक, जानें किस खेल में जीता था पिछला पदक

अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो में जीता स्वर्ण पदक.

नदीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 चैंपियन नीरज चोपड़ा को 2016 के बाद पहली बार पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता है.

इस शानदार जीत से ओलंपिक इतिहास में पाकिस्तान के खाते में पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक आया है.

नदीम ने 92.97 मीटर दूर जैवलिन फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया है.

साथ ही पाकिस्तान के खाते में 32 साल बाद कोई ओलंपिक पदक आया है.

इससे पहले इस देश ने केवल तीन स्वर्ण पदक जीते थे, सभी के सभी फील्ड हॉकी में.

आखिरी बार पाकिस्तान पुरुष हॉकी टीम ने Barcelona Olympics 1992 में कांस्य पदक जीता था.