भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में एक विशेष समर्थक मिलेगा.
केरल के एक साइकिल चालक फ़ैयस असरफ़ अली, जो कालीकट से दो वर्षों में 22000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके अपने आइडल नीरज चोपड़ा को समर्थन करने पेरिस पहुच गए हैं.
अली ने 15 अगस्त, 2022 को भारत से लंदन तक साइकिल चलाकर शांति और एकता फैलाने के मिशन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की.
वह चार जोड़ी कपड़े, एक टेंट, एक स्लीपिंग बैग और एक चटाई लेकर चलते हैं, जिससे साइकिल का कुल वजन 50 किलोग्राम हो जाता है.
अपनी इस यात्रा के दौरान अली 30 देशों से होते हुए बुडापेस्ट पहुंचे जहां टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप के लिए एथलेटिक्स दल के साथ थें.
बुडापेस्ट में केरल के एक परिचित कोच की सहायता से अली की नीरज चोपड़ा से मुलाकात हुई इस दौरान नीरज ने अली को पेरिस आने के लिए कहा.
उन्होंने कहा, "मैं उनसे दोबारा मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने आईओए प्रमुख पीटी उषा मैम से अनुरोध किया है. मैं उन्हें फिर से इतिहास बनाते देखने के लिए यहां हूं."
"हम नीरज चोपड़ा का 8 अगस्त को उत्साहवर्धन करेंगे." फैयास अली ने कहा.