क्यों पेरिस से 16,000 किलोमीटर दूर है ओलंपिक सर्फिंग वेन्यू?

पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए सर्फिंग कार्यक्रम जिस स्थान पर आयोजित किया जाएगा वह पेरिस से करीब 16,000 किलोमीटर दूर स्थित है.

सरफ़िंग एक वाटर स्पोर्ट है जिसमें सरफ़र समुद्र की लहरों पर एक सर्फ़बोर्ड की सहायता से संतुलन बनाकर खड़े रहते हुए तट की तरफ़ आती किसी लहर पर सवारी करते हैं.

सर्फिंग की प्रतियोगिताएं प्रशांत महासागर में फ्रेंच पोलिनेशियन द्वीप ताहिती के तेहुपोओ में आयोजित की जाएंगी जिसमें कुल 48 खिलाडी भाग लेंगे.

ओलंपिक्स में सर्फिंग प्रतियोगितओं का आयोजन पहली बार टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में किया गया था.

ताहिती में सर्फिंग प्रतियोगिता आयोजित करके, यह दुनिया के सामने फ्रांसीसी संस्कृति का एक और पहलू प्रदर्शित करेगा और फ्रांसीसी क्षेत्र को इन ओलंपिक खेलों से अधिक जुड़ाव का एहसास कराएगा.

तेहुपोओ अपनी प्रसिद्ध और बड़ी लहरों के लिए जाना जाता है, जो दो दशकों से अधिक समय से विश्व सर्फ लीग के चैम्पियनशिप दौरे का हिस्सा रहा है.