Paris Olympics: जाने क्यों अमेरिकी जिमनास्ट को वापस करने को कहा गया कांस्य पदक
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने रविवार को कहा कि अमेरिकी जिमनास्ट जॉर्डन चाइल्स को फ्लोर एक्सरसाइज में अपना कांस्य पदक वापस करना होगा.
23 वर्षीय चाइल्स सोमवार को प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रही थीं और रोमानिया की एना बारबोसु तीसरे स्थान पर.
लेकिन अमेरिकी कोच सेसिल लैंडी ने अपील की जिससे चाइल्स के स्कोर में 0.1 का इजाफा हो गया.
चाइल्स के स्कोर में 0.1 अंक के इजाफे ने उन्हें 2 रोमानियाई एथलीटों से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया, जिससे वह कांस्य पदक जीत पाईं.
रोमानियाई प्रतिनिधिमंडल ने कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर सपोर्ट (CAS) में अपील करते हुए कहा था कि अमेरिका को जिस अपील के चलते 0.1 अंक मिले, वह 4 सेकंड देरी से दायर हुई थी.
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसकी स्थापना 1984 में मध्यस्थता के माध्यम से खेल से संबंधित विवादों को निपटाने के लिए की गई थी.
तकनीकी आधार पर, CAS ने अंततः बारबोसु के पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें कांस्य पदक प्रदान किया गया, जबकि चाइल्स को अपना पदक वापस करने को कहा गया है.