भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, पूरे देश को उनसे एक बार फिर गोल्ड की उम्मीद थी.
पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 2016 के बाद से पहली बार नीरज को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया.
इस मेडल के साथ नीरज चोपड़ा ने खुद को भारत के सबसे महान एथलीटों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है.
वह आजाद भारत में एक से अधिक व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले चौथे एथलीट बन गए हैं.
नीरज चोपड़ा, टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थें.
नीरज के अलावा, एक से अधिक ओलंपिक पदक जीतने वालों में तीन और भारतीय एथलीट हैं.
Sushil Kumar (Wrestling): भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में कांस्य और 2012 लन्दन ओलंपिक्स में रजत पदक जीता था.
PV Sindhu (Badminton): स्टार भारतीय शटलर पीवी सिन्धु ने 2016 Rio (रजत) और 2020 Tokyo ओलंपिक्स (कांस्य) में लगातार दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
Manu Bhaker (Shooting): पेरिस 2024 ओलंपिक्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में एक व्यक्तिगत और एक मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु ने कांस्य पदक हासिल किया.