पेरिस ओलंपिक में इस एथलीट ने जीते 184 देशों से ज्यादा गोल्ड मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 में फ्रांस के 21 वर्षीय लियोन मर्चैंड अपने करियर में दूसरी बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे थें.
पेरिस ओलंपिक 2024 में इस एथलीट ने वह कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले केवल 5 लोगों ने ही हासिल किया था.
वह ओलंपिक इतिहास के किसी एक संस्करण में चार व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले छठे तैराक बन गये.
लियोन ने 4 स्वर्ण पदक जीते, जो इस ओलंपिक में 184 देशों के संयुक्त पदकों से भी अधिक है.
उन्होंने ये 4 स्वर्ण पदक 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, 200 मीटर मेडले, 200 मीटर बटरफ्लाई और 400 मीटर मेडले स्पर्धाओं में जीते.
मार्चैंड की यह उपलब्धि उन्हें मार्क स्पिट्ज और माइकल फेल्प्स जैसे अन्य तैराकों की श्रेणी में ला खड़ा करती है, जिन्हें भी ओलंपिक में कई स्वर्ण पदक मिले हैं.