ओलंपिक इतिहास में पहली बार किसी डांस स्पोर्ट को पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया. इस खेल को ब्रेकिंग या ब्रेकडांस नाम से जाना जाता है.
जापान की B-Girl एमी युआसा ने ओलंपिक्स के इतिहास में ब्रेकडांस इवेंट का पहला गोल्ड मेडल जीता है.
एमी ने महिला ब्रेकडांस इवेंट के फाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन डोमिनिका बैनेविक को 3-0 से हराकर ब्रेकिंग में पहला ओलंपिक स्वर्ण जीता.
16 डांसरों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए एमी ने प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड स्टेडियम में अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
जबकि, लिथुआनिया की डोमिनिका बैनेविक ने रजत पदक और चीन की लिऊ किंगयी ने कांस्य पदक हासिल किया.
एमी ने पदक जीतने के बाद कहा, "अगर लोग गोल्ड मेडल की जगह ब्रेकिंग की सुन्दरता जानेंगे तो मुझे इससे अधिक ख़ुशी होगी."
अपने पहले ओलंपिक में ही इस खेल ने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि, यह डांस स्पोर्ट 2028 में लॉस एंजेल्स में होने वाले अगले ओलंपिक खेलों का हिस्सा नहीं होगा.