1896 में प्रथम आधुनिक ओलंपिक के बाद से ओलंपिक खेल विश्व के सबसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में से एक रहे हैं.
ओलंपिक पदक जीतना हर एथलीट और उसके देश के लिए सम्मान की बात होती है. इसके लिए एथलीट वर्षों तक कड़ी मेहनत करते है.
वैसे तो ओलंपिक में एक पदक जीतना ही बड़ी उपलब्धि होती है लेकिन ओलंपिक इतिहास के कुछ ऐसे महान एथलीट हुए हैं जिन्होंने एक पदक नहीं बल्कि अनेक स्वर्ण पदक जीते हैं.
आइये जानते हैं कौन हैं अब तक के सबसे अधिक अलंकृत ओलंपियन जिन्होंने जीते हैं सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक?
5. बोरिस शाखलिन (सोवियत संघ): बोरिस शाखलिन एक सोवियत जिमनास्ट थे. उन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में 7 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 पदक जीते.
4. निकोलाई एंड्रियानोव (सोवियत संघ): निकोलाई येफिमोविच एंड्रियानोव एक सोवियत और रूसी जिमनास्ट थे. उन्होंने 15 ओलंपिक पदक जीते जिनमें से 7 स्वर्ण पदक थे.
3. उसैन बोल्ट जमैका के अंतर्राष्ट्रीय धावक और आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं. वे 100 मीटर और 200 मीटर और अपनी टीम के साथियों के साथ 4x100 मीटर रिले दौड़ के विश्व रिकार्डधारी हैं.
2. लारिसा लातिनिना (सोवियत संघ): लारिसा एक पूर्व सोवियत कलात्मक जिमनास्ट हैं. 1956 और 1964 के बीच उन्होंने 14 व्यक्तिगत ओलंपिक पदक और चार टीम पदक जीते, जिनमें से 9 स्वर्ण थे.
1. माइकल फेल्प्स (युएसए): 28 ओलंपिक पदकों के साथ, जिनमें से 23 स्वर्ण हैं, माइकल फेल्प्स अब तक के सबसे सफल और सर्वाधिक सम्मानित ओलंपियन हैं.