भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, पूरे देश को उनसे एक बार फिर गोल्ड की उम्मीद थी.
पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 2016 के बाद से पहली बार नीरज को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया.
नीरज चोपड़ा ने खुद को भारत के सबसे महान एथलीटों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है.
नीरज की वैश्विक उपलब्धियों की लंबी सूची में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी शामिल हैं. आइये जानते हैं नीरज चोपड़ा के प्रमुख उपलब्धियां.
Tokyo Olympics 2020: नीरज ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट बनें. वह अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं.
World Athletics Championships: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनें.
Asian Games: नीरज ने अपने करियर में दो बार एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. उनकी पहली जीत 2018 जकार्ता एशियाई गेम्स में आई उसके बाद हांगझोऊ में दोबारा जीता स्वर्ण.
Commonwealth Games: नीरज चोपड़ा 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी चैंपियन बने थे. हालांकि, चोट के कारण वह बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाए.