अयोध्या धाम एयरपोर्ट ने बनाया 2 रिकॉर्ड, जानें कौन सा

भगवान राम की प्राण प्रतिष्‍ठा की समारोह में शामिल होने के लिए देशशभर की सभी नामचीन हस्तियां अयोध्‍या पहुंची हुई हैं. 

इनमें तमाम लोगों के एयरक्राफ्ट सीधा अयोध्‍या एयरपोर्ट पर लैंड हुए हैं. लेकिन आप यह शायद ही पता होगा कि अयोध्‍या एयरपोर्ट ने एक नहीं दो-दो रिकार्ड बनाए हैं.

इस तरह का रिकार्ड देश के प्रमुख इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा-आईजीआई या मुंबई एयरपोर्ट भी नहीं बना पाए हैं.

अयोध्या हवाई अड्डे को 20 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है. 

प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए 821 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई थी. 

हालांकि अभी बनाया गया टर्मिनल छोटा है, मगर भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा. 

यह हवाई अड्डा अयोध्या शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है. 

अयोध्या एयरपोर्ट का पहला चरण 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है.

अयोध्या एयरपोर्ट का पहला चरण 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है.

अयोध्या एयरपोर्ट के नाम दूसरा रिकॉर्ड है कि अयोध्या धाम एयरपोर्ट को तैयार होने के केवल 17 दिन के अंदर ही इसे देश के चारों कोनों से जोड़ा गया है. 

यानी अयोध्या एयरपोर्ट के लिए इस समय दिल्‍ली, कोलकाता, बेंगलुरू और अहमदाबाद से फ्लाइट उपलब्‍ध हैं. 

इस एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर को हुआ था और 17 दिन में चारों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी थीं. इतनी जल्‍दी चार शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होना अपने आप में रिकार्ड है.