Ayodhya धाम की हर दीवार पर जय श्रीराम, देखें PHOTOS

इस समय अयोध्या में हर दीवार बोल रही जय श्री राम. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. 

इस खास मौके पर अयोध्या धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और भक्त रामलला के दर्शन के लिए लगातार अयोध्या पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. 

अयोध्या धाम की प्रमुख दीवारों पर वॉल पेंटिंग कार्यशाला के साथ ही सरयू नदी के तट पर रेत शिल्प कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.

अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास सीआरपीएफ की दीवार पर करीब तीन हजार वर्गफीट के क्षेत्र में कलाकारों द्वारा वॉल पेंटिंग की जा रही है. 

करीब 1500 वर्गफीट अयोध्या कलेक्ट्रेट भवन की दीवार पर इसके साथ ही राम की पैड़ी मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग के भवन की दीवार पर करीब 1200 वर्गफीट के क्षेत्र में वॉल पेंटिंग की जा रही है. 

महर्षि वाल्मीकि की ब्रांज की प्रतिमा महर्षि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर व सूर्य देव की प्रतिमा सूर्यकुंड पर व गणेश कुंड पर स्थिति गणेशजी की ओडिशा सैंड स्टोन की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. 

रामोत्सव के कार्यक्रम को देखते हुए यूपी और देश के फोटोग्राफी आर्टिस्ट के लिए स्वतंत्र फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन होगा जोकि तीन दिवसीय होगा. 

इसकी शुरुआत 20 जनवरी से की जाएगा और 23 जनवरी को संपन्न होगा. प्रतियोगिता में चुनी कृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. अकादमी की ओर से रामकथा पार्क में प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

इस तरह से 22 जनवरी 2024 भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिवस के रूप में दर्ज हो जाएगा.