50 हजार किलो फूलों से सजा राम मंदिर, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे खुश

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मात्र एक ही दिन बचा है. इसको लेकर रामनगरी को दुल्हन की तरह सज गई.

राम मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या को भी फूलों और रंगीन लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है.

रात के समय मंदिर की स्वर्णिम आभा अलग ही छटा बिखेर रही है. इसी बीच राम मंदिर के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं. 

मंदिर की सजावट के लिए 50 हजार किलो से ज्यादा फूलों को अयोध्या लाया गया है.

भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. मंदिर का कोना-कोना बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. 

श्री राम के सिंहासन को भी काफी खूबसूरत बनाया गया है. जानकारी अनुसार सिंहासन लगभग 3 फुट ऊंचा है. 

इस तस्वीर में मंदिर के बाहर की भव्यता दिखाई दे रही है.

इनकी छतों पर भी कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र जवान मुस्तैद रहेंगे.

अयोध्या धाम को जाने वाले मार्गों उदया चौराहा, साकेत पेट्रोल पंप, रानोपाली, टेढ़ी बाजार, मोहबरा, बूथ नंबर चार, बालूघाट, नयाघाट, रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामनगरी का सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है। शनिवार की रात से ही जिले समेत अयोध्या धाम की सीमाएं सील कर दी गई हैं.