अयोध्या जाने का नहीं लगेगा किराया, ऐसे मिल रहा फ्री बस टिकट

भगवान के राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन के लिए बस अब तीन ही बाकी हैं ।

इस अवसर पर देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिसके लिए एविएशन कंपनियों से लेकर रेलवे और रोडवेज तक कई तैयारियां की गई हैं

वहीं स्पेशल फ्लाइट, स्पेशल ट्रेन और स्पेशल बसों का भी इंतजाम किया गया है, जिससे सभी आराम से प्रभु श्रीराम के दर्शन करने आ सके

ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर जाना चहिते हैं तो आप भी फ्री में बस की टिकट पा सकते हैं  

जी हां मुंबईल वॉलेट वाली अग्रणी कंपनी पेटीएम ने बसों के फ्री टिकट देने की अनाउंसमेंट की है 

बता दें अयोध्या जाने के लिए फ्री में बस टिकट की योजना वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने शुरू की है. ये योजना आज यानी 19 जनवरी से शुरू हो रही है 

PTM की तरफ से मिली जानकरी के मुताबिक अयोध्या का फ्री बस टिकट पाने के लिए उन्हें पेटीएम ऐप के माध्यम से टिकट बुक करना होगा।

इस एप पर शुआती 1,000 यूजर्स को फ्री में बस का टिकट मिलेगा. इसके लिए उन्हें प्रोमो कोड ‘BUSAYODHYA’ का उपयोग करना होगा।

साथ ही पेटीएम ऐप पर बस बुकिंग करने पर फ्री में कैंसिलेशन की भी सुविधा मिलेगी और आपसे बिना कारण  पूछे आपके खाते में तत्काल पूर्ण धनवापसी वापस आ जाएगी