Golden Ramcharitmanas: राम मंदिर में रामलला को चढ़ाई गई डेढ़ क्विंटल वजनी सोने की रामचरितमानस

सप्तपुरियों में गिनी जाने वाली अयोध्या नगरी में राम मंदिर बनने से रोजाना लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं 

अवधपुरी (अयोध्या) स्थित राम मंदिर में अब सोने की रामचरितमानस स्थापित की गई है

हां जी, उस रामचरितमानस को सोना यानी Gold से तैयार किया गया, जिसमें 5 करोड़ रुपये लगे

राम मंदिर के पुजारी ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन रामलला के गर्भगृह में इसे विधि-विधान से स्थापित किया गया

सोने की इस रामचरितमानस में 1 हजार पेज हैं और वजन डेढ़ क्विंटल है

इस रामचरितमानस को रामलला की मूर्ति से 15 फीट दूरी पर एक पत्थर के आसन पर स्थापित किया गया है

इस रामचरितमानस मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व IAS लक्ष्मी नारायण और उनकी पत्नी ने राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट किया

राम मंदिर में स्वर्णिम द्वार भी स्थापित किए गए हैं