Ram Lalla Murti: जानें क्यों भगवान श्रीराम की मूर्ति की आंखों पर बांधी गई है पट्टी? वजह है खास
22 जनवरी का दिन बेहद मंगलकारी है. इस दिन अयोध्या स्थित राम मंदिर में श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी.
राम मंदिर में भगवान की मूर्ति को उनके आसन पर स्थापित कर दिया गया है. हालांकि, भगवान की मूरत की आंखों को अभी ढका गया है.
कहा जा रहा है कि इस दौरान भगवान श्रीराम की आंखों पर पट्टी बंधी रहेगी. वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा समाप्त होने के बाद ही आंखों से पट्टी खोली जाएगी.
लेकिन क्या आपको पता है कि प्राण- प्रतिष्ठा से पहले प्रतिमा की आंखों पर क्यों पट्टी बांधी जाती है ? आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
मंदिरों में भगवान की मूरत की स्थापना के कई अनुष्ठान होते हैं. भगवान की प्रतिमा की स्थापना के बाद उसमें उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाती है.
जब तक प्राण प्रतिष्ठा न हो जाए, तब तक मूरत का चेहरा परदे से ढंक दिया जाता है. इसके कई धार्मिक कारण होते हैं.
दरअसल, आंखों को भावनाओं के संचरण का मार्ग माना जाता है. कहा जाता है कि हृदय का संवाद आंखों के जरिए ही होता है.
ऐसे में एक मान्यता है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले अगर भक्ति-भाव से भरा हुआ कोई भक्त भगवान की आंख में देर तक देख ले तो वह प्रेम के वशीभूत होकर उसके साथ ही चले जाते हैं.
इस वजह से प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही भगवान की आंखों को देखने की अनुमति मिलती है. तब तक उनकी आंखों को ढंककर रखा जाता है.