अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी का विशेष अनुष्ठान,11 दिन रखेंगे व्रत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान करने का ऐलान किया है. जिसके तहत वे 11 दिन व्रत रखेंगे.

दूसरी ओर, राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक खास संदेश दिया है, जिसे देते हुए वे भावुक भी हो गए थे.

उन्होंने कहा कि इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है.

आपको बता दें कि शास्त्रों में देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एक विशद एवं वृहद प्रक्रिया है. इसके लिए विस्तृत नियम बताए गए हैं जिनका प्राण प्रतिष्ठा के कई दिन पहले से पालन करना होता है. 

एक रामभक्त के रूप में प्रधानमंत्री जी राममंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के प्रति एक आध्यात्मिक साधना के भाव से समर्पित हैं. 

उन्होंने तय किया कि अपनी तमाम व्यस्तताओं और जिम्मेदारियों के बावजूद वो प्राण प्रतिष्ठा के दिन और उसके पूर्व के सभी नियमों का पालन करेंगे.

इसके लिए प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 11 दिवसीय यम-नियम पालन का अनुष्ठान शुरू किया है.  शास्त्रों में देव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एक विशद एवं वृहद प्रक्रिया है.

इसके लिए विस्तृत नियम बताए गए हैं, जिनका प्राण प्रतिष्ठा के कई दिन पहले से पालन करना होता है. 

एक रामभक्त के रूप में प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रति एक आध्यात्मिक साधना के भाव से समर्पित हैं.