Ayodhya राम भक्तों को खिलाएंगे मक्के की रोटी और सरसों का साग... चंडीगढ़ की ये संस्था 45 दिन लगाएगी लंगर
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर से रामभक्त अपने-अपने तरीके से जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
चंडीगढ़ के गौरी शंकर सेवा दल को भी अयोध्या में लंगर लगाने की सेवा मिली है.
यह सेवा दल 25 जनवरी से अयोध्या में लंगर शुरू करेगा. इसके बाद अगले 45 दिन तक संस्था अयोध्या में सेवा करेगी.
अयोध्या में लंगर सेवा की तैयारी चंडीगढ़ में चल रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर 45 में मक्के की रोटी और सरसों के साग की तैयारी की जा रही है.
यहां महिलाएं राम के भजनों को गाते हुए मक्के की रोटियां और सरसों का साग बनाने की तैयारी में हैं.
45 दिन की सेवा की अनुमति अयोध्या में मिली है. वहां पर लंगर लगाया जाएगा.
अयोध्या राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. रामलला के मंदिर में गर्भगृह होगा, यहां पांच मंडप होंगे.
22 जनवरी की दोपहर लगभग 12:30 बजे मुहूर्त होगा. इससे पहले पूजा विधि शुरू कर दी गई है.