Ayodhya: आखिरकार राम मंदिर पहुंचे रामलला, प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुई पूजा
रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू किए गए अनुष्ठान का आज दूसरा दिन था.
आज रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को अयोध्या मंदिर परिसर में लाया गया.
रामलला की प्रतिमा को पीले रंग के कवर वाले इस ट्रक से अयोध्या लाया गया
रामलला की प्रतिमा मंदिर में लाते वक्त भक्तजन ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते रहे, इसका वीडियो सामने आया है
रामलला की प्रतिमा 51 इंच की है. वहीं, कमल के पुष्प वाले सिंहासन के साथ प्रतिमा की ऊंचाई करीब साढ़े 7 फीट होगी.
अयोध्या के पुजारी बोले— भारी वजन के चलते रामलला की मूर्ति का भ्रमण नहीं कराया गया
रामलला की एक अन्य 10 किलो की चांदी की मूर्ति रामजन्म भूमि परिसर में घुमाई गई
आज अयोध्या में महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली..उन्होंने सरयू में स्नान किया
रामलला की मूर्ति निकलने से पहले विवेक परिसर सृष्टि के गेट पर रस्सी से एक कॉरिडोर बनाया गया
रामलला की मूर्ति की सुरक्षा में ATS कमांडो तैनात किए गए हैं, साथ ही पीएसी के 200 जवान भी लगाए हैं