रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्मे कई बच्चे, रखा गया ये खास नाम

अयोध्या धाम में सोमवार को भव्य राम मंदिर भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई.

इस ऐतिहासिक दिन को लेकर देश भर में खुशी और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. 

गाजियाबाद के जिला महिला अस्पताल में प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई बच्चों ने जन्म लिया है. 

इन बच्चों को जन्म देने वाली महिलाएं खुद को और अपने बच्चों को बहुत ही भाग्यशाली मान रही हैं.

प्राण प्रतिष्ठा के दिन बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं को कहना है कि हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमें आज भगवान राम ने संतान दी है. 

आज मेरा बेटा पैदा हुआ है. ऐसे में उसका नाम लव कुश रखूंगी. जबकि दूसरी महिला ने कहा मैं अपने बेटे का नाम राम रखूंगी. 

उनका कहना है कि सनातन धर्म के मानने वालों के लिए आज से बड़ा दिन कोई और नहीं हो सकता है. 

वहीं जिन माताओं को बेटी पैदा हुई है वो भी अपनी लाड़ली का नाम सीता रखने की बात कह रही हैं.

बता दें कि सुबह से कई बच्चों ने अस्पताल में जन्म लिया है. हालांकि अस्पताल प्रशासन का यह कहना है कि आज कई और डिलीवरी अभी होने की संभावना है.

गर्भवती महिलाएं लगातार निवेदन कर रही है कि हमारी डिलीवरी आज ही की जाए. आज प्राण प्रतिष्ठा की वजह से हर कोई चाह रहा है कि उनके घर में रामलला की तरह संतान आए.