रामलला के दर्शन को मन है बेचैन, तो जान लें प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या है करना

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने में बस कुछ घटें बचे है. इसको लेकर देश-विदेश में श्री राम की गूंज देखने को मिल रही है.

इस शुभ मौके पर  अगर आप दर्शन करने जान वाले हैं तो दोबारा नियमों को अच्छे से जान लें. दर्शन करने का ये नियम 22 जनवरी के बाद बदल दिया जाएगा.

23 जनवरी से मंदिर आम लोगों के लिए खुल जाएगा. इस दौरान टाइमिंग कुछ इस तरह रहेगी.

आरती टाइमिंग:  जागरण/श्रृंगार आरती 6:30 AM उसके बाद भोग आरती 12 PM तक होगी और सांध्य आरती 7:30 PM तक

श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर में सुबह 7 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दिव्य दर्शन कर सकेंगे.

श्रद्धालुओं को दर्शन टाइम स्लॉट के हिसाब से होंगे. ऐसे में वे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं. 

इसके लिए आपको Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर OTP जेनरेट करना होगा, जिससे आप लॉगिन हो पाएंगे.

इसके बाद माय प्रोफाइल में जाएं और आरती या दर्शन के लिए स्लॉट बुकिंग का ऑप्शन चुनें, यहां अपनी तारीख और आरती टाइमिंग दर्ज करें. फिर आप आरती के पहले मंदिर में काउंटर से अपना पास ले सकते हैं.

सेम डे बुकिंग उपलब्ध स्लॉट्स पर निर्भर करती है. इसके लिए आरती शेड्यूल के 30 मिनट पहले कैंप ऑफिस पहुंचे. साथ में एक सरकारी आईडी भी ले जाएं.

दर्शन के लिए आने वाले लोगों के सामान की सुरक्षा के लिए अमानती रूम बी बनाया गया है जिसे आम भाषा में cloakroom भी कहा जाता है.

जिसमें आप अपने मोबाइल, घड़ी और कीमती सामान रख सकते हैं. राम मंदिर के अंदर किसी भी डिजिटल सामान को लेकर प्रवेश करना मना है.