Ayodhya: राम मंदिर पर खर्च हुए 1800 करोड़, 2000 करोड़ और लगेंगे, जानिए ऐसा क्‍यों?

संसार की सबसे पहली नगरी यानी सप्‍तपुरियों में से एक अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर का पुन-र्निर्माण हो रहा है

अगस्‍त 2020 में राम मंदिर के लिए रामजन्‍मभूमि पर PM मोदी ने नींव की पहली ईंट रखी थी, फिर निर्माण-कार्य शुरू हुआ

वर्ष 2021, 22 और 23 में निर्माण-कार्य चलता रहा, 23  के अंत में ही तीन मंजिला मंदिर का पहला फ्लोर तैयार हो गया

2024 में 22 जनवरी को मंदिर के प्रथम तल का उद्घाटन PM मोदी ने किया, उसी दिन रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा हुई

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि अब तक राम मंदिर पर 1800 करोड़ खर्च हो चुके हैं

ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि मंदिर-कॉरिडोर का काम पूरा होने में 2000 करोड़ रुपये और लगेंगे

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पास देश-दुनिया से रामभक्‍तों ने बडी मात्रा में धन का दान दिया

ट्रस्ट के पास एक महीने में ही 3550 करोड़ रुपये का चढ़ावा आ गया था

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही ट्रस्‍ट को भक्‍तजनों से 5 हजार करोड रुपये से ज्‍यादा धन मिल गया