22 जनवरी तक होगा मरीजों का फ्री इलाज, जानें शहर और हॉस्पिटल का नाम
बागपत रोड पर ऑप्टिमस हेल्थ केयर सेंटर चलाने वाले डॉक्टर केपी सैनी ने बताया कि वह रामलला के आने की खुशी में कुछ अच्छा करना चाहते हैं
उनका कहना है कि वह रामोत्सव के अवसार पर 16 से 22 जनवरी तक हर किसी का फ्री इलाज करेंगे
डॉक्टर केपी सैनी ने बताया कि वह हर तरह के दर्द जैसे जोड़ों के दर्द, घुटनों के दर्द, कमर दर्द, मांसपेशियों व नसों के दर्द के मरीजों को नि:शुल्क इलाज करेंगे
साथ ही वह मरीजों की जांच और फुट प्रेशर एनालिसिस और शारीर अलाइनमेंट की जांच भी मुफ्त में करेंगे
डॉक्टर केपी सैनी ने बताया कि इस दौरान कोई भी मरीज ये सेवा ले सकता है और इसका लाभ उठा सकता है
वहीं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर नीरज गोयल ने 15 से 22 जवारी तक मरीजों की मुफ्त में सेवा करने का निर्णय लिया है
उन्होंने ने बताया कि 22 जनवरी तक गढ़ रोड में उनके क्लिनिक पर आने वाला कोई भी मरीज रसौली, अपेंडिक्स, बच्चेदानी की गांठ से जुड़ा ऑपरेशन करा सकता है
इसके लिए वह अपना ऑपरेशन खर्च नहीं लेंगे, सिर्फ दवा आदि का खर्च देना होगा
इस कड़ी में ऐसे कई डॉक्टर्स हैं, जो रामोत्सव के मौके पर मरीजों का का मुफ्त इलाज कर रहे हैं