अयोध्या में स्थापित होगा सबसे बड़ा धनुष-बाण और गदा, लंबाई जान उड़ जाएंगे होश

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में देश का सबसे लंबा धनुष-बाण स्थापित किया जाएगा. 

धनुष-बाण की लंबाई 33 फीट और ऊंचाई 26 फीट है तथा वजन 3400 किलोग्राम है. 

धनुष-बाण के साथ 3900 किलो की गदा भी लगाई जाएगी. इसका निर्माण राजस्थान के सुमेरपुर के शिवगंज स्थित श्रीजी सनातन सेवा संस्था ने कराया है. 

खबरों के अनुसार, इसे कारसेवकपुरम में रखा जाएगा जिसके बाद इसकी स्थापना को लेकर फैसला किया जाएगा. 

राजस्थान से धनुष-बाण और गदा लेकर भक्तगण अयोध्या पहुंच रहे हैं.

कारीगर कैलास सुथार का कहना है कि 20 कारीगरों ने 75 दिन तक लगातार काम किया. कारीगर ने कहा यह उनके लिए गर्व की बात है. 

फिलहाल 17 फीट लंबा और 900 किलो वजन का धनुष भीलवाड़ा में लगा हुआ है.

देश की सबसे भारी और लंबी गदा इंदौर के पितृ पर्वत पर स्थापित है. इसका वजन 21 टन है और लंबाई 45 फीट है. 

बता दें कि अलीगढ़ से 400 किलो यानी 4 क्विंटल ताले पहली ही अयोध्या पहुंचाए जा चुके हैं.