इस बीच, ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम ने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए बंपर कैशबैक ऑफर की घोषणा की है.
अयोध्या के लिए जानें बस और फ्लाइट बुकिंग पर 100 प्रतिशत तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.
इस कैशबैक ऑफर का फायदा उठाने के लिए, बस और फ्लाइट बुकिंग के लिए क्रमशः 'BUSAYODHYA' और 'FLYAYODHYA' प्रोमो कोड का उपयोग करना होगा.
बस यात्रियों के लिए अधिकतम कैशबैक 1,000 रुपये है जबकि फ्लाइट बुक करने वाले 5,000 रुपये तक जीत सकते हैं.
पेटीएस की ओर से पेटीएम एक 'फ्री कैंसिलेशन' विकल्प भी प्रदान करता है जो बिना किसी कारण के पूरा रिफंड प्रदान करता है.
कंपनी एक रियल-टाइम बस ट्रैकिंग सर्विस भी ऑफर करती है. पिछले हफ्ते, पेटीएम ने यूजर्स को अपने ऐप के जरिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में योगदान करने की अनुमति दी थी.
दान करने के लिए, यूजर्स पेटीएम ऐप के 'Devotion' सेक्शन में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Paytm ऐप के जरिए राम मंदर ट्रस्ट में ऐसे करें डोनेट: इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप पर जाना होगा.
फिर बिल पेमेंट्स से 'व्यू ऑल' पर क्लिक करना होगा. फिर सर्विस सेक्शन से Devotion पर टैप करना होगा.
यूजर्स को डेवोशनल प्लेस के रूप में 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
फिर यूजर्स को नेम, ई-मेल और अमाउंट जैसी डिटेल्स ऐड करने होंगे. अंत में यूजर्स को पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ना होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद 23 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर आम जनता के लिए खोल दिया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार, भगवान राम लला के दर्शन दो स्लॉट में होंगे - सुबह 07:00 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 02:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक.
समय में सुबह 06:30 बजे से जागरण/श्रृंगार आरती और शाम 07:00 बजे से संध्या आरती का समय शामिल है.