प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रोते दिखे ये दिग्गज, PM मोदी ने शेयर किया VIDEO

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद, पीएम मोदी ने कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने जो कल देखा वह, हमेशा याद रहेगा. 

3 मिनट 5 सेकेंड के वीडियो में अयोध्या नगरी की खूबसूरत झलकियों के साथ-साथ राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिखाई दे रहे हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "हमने कल, 22 जनवरी को अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक याद रहेगा." 

वीडियो में प्राण प्रतिष्ठा के समय हर संत के चेहरे पर अलग ही भाव देखने को मिला. 

कई लोगों रामलला के विराजने पर लोग भाव विभोर हो गए. इस दौरान साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी आंसू नहीं रोक पाईं.

भगवान राम मंदिर हर उस शख्स को भावुक करने वाला पल था, जिसने लंबे समय से मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा की थी. 

लंबे संघर्ष के बाद जब ये पल आया तो बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की आंखों में भी आंसू दिखे. .

वहीं, बाबा रामदेव भी भाव विभोर दिखे. हाथ जोड़कर वो रामलला का ध्यान करते नजर आए.

इसके साथ ही कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री भी रामलला की भक्ति में सराबोर दिखे.