पीएम मोदी के पारंपरिक पोशाक ने लूटा लोगों का दिल, जानें क्या है खास
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान भी शुरू हो गया है. जिसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं.
इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पारंपरिक परिधान में नजर आए.
सफेद संगमरमर के मंदिर के अंदर जाकर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न किया.
इस दौरान उन्होंने व्हाइट रंग का कुर्ता और धोती पहनी है.
इसके साथ ही हाफ जैकेट से उन्होंने अपना लुक पूरा किया है.
इसके साथ ही उन्होंने एक सिल्क फैब्रिक का एक गमछा भी धारण किया है.
उनका ये पारंपरिक लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
अगर भारतीय परंपरा की बात करें जब भी कहीं कोई पूजा या अनुष्ठान होता है, तो वहां पुरुष और महिलाओं को पारंपरिक परिधान ही पहनने की सलाह दी जाती है.
इसमें महिलाओंं के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए या तो धोती-कुर्ता या फिर कुर्ता पायजामा बेहतर विकल्प माना जाता है.