Ram Navami 2024: Ram Mandir में आज 3 मिनट तक होगा रामलला का सूर्य तिलक

धर्मग्रंथों के अनुसार, त्रेतायुग में भगवान का श्रीराम के रूप में आज ही के दिन पृथ्वी पर अवतरण हुआ था

त्रेतायुग में जिस समय भगवान ने श्रीराम का अवतार लिया था, शोध के अनुसार उसे 9 लाख साल से ज्यादा हो चुके हैं

अब से करीब 496 बरस पहले अयोध्या में राम मंदिर को तोड़ दिया गया था...2020 में उसी स्थान पर पुन: मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ..जो अब पूरा हो रहा है

राम मंदिर में इन दिनों लाखों भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं

अब रामनवमी (17 अप्रैल) के अवसर पर राम मंदिर में 3 मिनट तक रामलला का सूर्य तिलक होगा

दरअसल, एक खास तकनीक से सूरज की रोशनी रामलला की प्रतिमा के ललाट पर दमकेगी..भक्त उसके दर्शन कर सकेंगे

रामलला का सूर्य तिलक हो, इसके लिए बेंगलुरु की कंपनी ने 1.20 करोड़ का सिस्टम डोनेट किया था, जिसे CBRI रुड़की ने डिजाइन किया

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब हर साल रामनवमी पर सूर्य किरणें रामलला का अभिषेक करेंगी, साल 2043 तक इसकी टाइमिंग भी बढ़ेगी