खजुराहो, जबलपुर, भोपाल, देहरादून, लखनऊ में विमान पार्क होंगे. प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर में भी पार्किंग की व्यवस्था होगी. गया और देवघर एयरपोर्ट पर भी विमान उतरेंगे.
प्रयागराज-कुशीनगर में 4-4 विमान पार्क करने की व्यवस्था है. देहरादून-खजुराहो में 4-4 विमान की पार्किंग की जा सकती है. काशी में 6, इंदौर में 10, गोरखपुर में 17 विमान पार्क हो सकते हैं.
21 और 22 जनवरी को एयरपोर्ट पर ट्रैफिक मूवमेंट काफी ज्यादा रहने की पूरी संभावना है, इसलिए MVIAA एडमिनिस्ट्रेशन ने इन दो दिन 'ड्रॉप एंड मूव' पॉलिसी अपनाने का फैसला किया. यानी फ्लाइट्स मेहमानों को छोड़कर यहां से तुरंत वापस हो जाएंगी.
अयोध्या एयरपोर्ट पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. इस विशेष मौके पर आने वाले वीवीआईपी मेहमानों के स्वागत के लिए स्टाफ को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है.