Ayodhya: प्रभु राम की नगरी में बनेगा अब सुग्रीव पथ, यहां से होकर मंदिर जाया करेंगे भक्त

राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से अयोध्या नगरी में तीर्थ-स्थलों को खूब सजाया-संवारा जा रहा है

खबर आई है कि अयोध्या नगरी में अब प्रभु श्रीराम के मित्र वानराज सुग्रीव के नाम पर एक मार्ग तैयार होगा

योगी सरकार ने राम मंदिर तक एक नया पथ बनाकर आवागमन के मार्ग को सुलभ करने का निर्णय लिया है

सुग्रीव पथ के नाम से बनाए जाने वाले इस कॉरिडोर की लंबाई 290 मीटर और चौड़ाई लगभग 17 मीटर होगी

सुग्रीव पथ अयोध्या में हनुमानगढ़ी और राम मंदिर परिसर के बीच भक्तों के आवागमन के लिए एक आयताकार सर्किट के रूप में बनाया जाएगा

सुग्रीव पथ से भक्तों को राम मंदिर तक पहुंचने का मार्ग और ज्यादा सुलभ हो जायेगा, यह शानदार होगा

सुग्रीव पथ के 5 मीटर दोनों तरफ पैदल मार्ग के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा

अंदाजा है कि हनुमानगढ़ी से रामजन्मभूमि मंदिर तक बनने वाले सुग्रीव पथ पर 11.81 करोड़ खर्च होंगे

अयोध्या में सुग्रीव पथ के लिए प्रस्तावित राशि में से 5.1 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए दिए जाएंगे

सुग्रीव पथ के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है, अधिशाषी अभियंता एसबी सिंह ने ये जानकारी दी