अयोध्या पहुंची खास लकड़ी से बनी 'Ramayana', कीमत जान उड़ जाएंगे होश

22 जनवरी को लेकर देश में काफी उत्साह है. देश के कोने-कोने से राम मंदिर के लिए कुछ न कुछ आ रहा है.

वहीं, अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दुनिया की सबसे महंगी रामायण में से एक अयोध्या पहुंच गई है और इसकी कीमत एक लाख पैंसठ हजार रुपये है.

राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामायण लेकर अयोध्या पहुंचे पुस्तक विक्रेता मनोज सती ने कहा कि हम अपनी खूबसूरत रामायण के साथ यहां अयोध्या के टेंट सिटी में पहुंचे हैं.

इस रामायण में कई खासियत हैं और यह दुनिया की सबसे महंगी रामायण है.

उन्होंने कहा कि आप कह सकते हैं कि सबसे सुंदर रामायण अयोध्या में है. इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये है.

उन्होंने आगे कहा कि बाहरी बॉक्स का डिजाइन और कागज इसे काफी खूबसूरत बनाता है.

जैसे राम मंदिर तीन मंजिलों में बनाया जा रहा है, इसलिए इसे भी उसी तरह डिजाइन किया गया है. इसमें एक स्टैंड है जिस पर रखकर आप रामायण पढ़ सकते हैं.

मनोज सती ने आगे बताया कि बॉक्स के लिए अमेरिकी अखरोट की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, पुस्तक के लिए स्याही जापान से आयात की गई है.

उन्होंने कहा कि किताब का कागज फ्रांस में बनाया गया है. यह एक एसिड-मुक्त कागज है. यह पेटेंट कागज है. कागज का उपयोग केवल इस पुस्तक में किया जाएगा.